मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.
निवेदिता कुमारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दीपावली से पूर्व हस्त कौशल मेला का प्रथम दिन रहा। यह हुनर हॉट 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक महाविद्यालय परिसर में लगाया गया है। यह प्रोग्राम आर.जी.पी.जी. इनोवेशन काउंसिल, स्टार्ट-अप सेल, रविन्द्रनाथ टैगोर कल्चरल क्लब एवं चित्रकला विभाग के सयुक्त तत्वाधान में अर्न वाहिल यू लर्न के तहत लगाया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ विक्रय हेतु भी लगाया। मेरठ की प्रसिद्ध कलाकार डॉ. मधु बाजपेयी, एसोसिएट प्रोफेसर,मेरठ कॉलेज मेरठ, प्रो. दिनेश कुमार भौतिक विज्ञान खतोली कॉलेज, डिप्टी कमिशनर दीपेंद्र कुमार, डॉ. राजीव कौशिक हेड फिजिक्स डपार्टमेंट्, श्री के. के. जैन कॉलेज एवं सेलिब्रिटी शैफ एवं वीमेन इंटरप्रेइंटरप्रेन्यौर संध्या पीयूष गर्ग इस प्रदर्शनी व मेले में पहुँच कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छ्त्राओं की अद्भुत प्रतिभा को राज्य स्तर से आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की शुभकामनायें दी। इस हुनर हाट में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा डेनिम व अन्य कई प्रकार के कपड़ों को रिसाइकल करके बैग, टेबल कवर, कोस्टर्स तथा वॉडरोब ऑर्गेनाइजर आदि अनकों कलात्मक वस्तुएं बनाई गयी वस्तुओं ने अतिथियों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने दीपोत्सव हेतु रंगीन कलात्मक दीपक, कार्ड, एनवेलप विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स और अनेकों डेकोरेशन आइटम्स प्रदर्शन व विक्रय के लिए तैयार किए हैं।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चित्रकला विभाग द्वारा इंप्रेशंस-2024 चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जिसमें छात्राओं की सुंदर कृतियों को प्रदर्शन व विक्रय हेतु रखा गया।