मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने कलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में लालालाज पत राय मेडिकल कालिज में भूख हड़ताल की। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुर्ह घटना निदंनीय है।
उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण चिकित्सकों में आक्रोश है। उन्होंने कलकत्ता सरकार से मांग करते हुए कहा आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जांए। डॉ एम.के बसंल ने कहा कि पूरे देश में चिकित्क के द्वारा की गई भूख हड़ताल ने पश्चिम बंगाल सरकार की कार्यवाही पर प्रश्नचिहन लगा दिया है। आइएमए के सचिव डा. सुमित उपाध्याय ने कलकत्ता में हुई महिला डाक्टर की हत्या का मुकदमा फास्ट टैªक कोर्ट में चलाया जाएं। घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिंलाई जाएं। यदि उनकी मांग पूरी नही होती है तो चिकित्सक पूरे देश में ओपीडी बंद करके आंदोलन करने बाध्य होगे। भूख हड़ताल में भारी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।