मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में इस वर्ष भी दीपावली से पूर्व हस्त कौशल मेला हुनर हॉट 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक लगाया जाएगा। महाविद्यालय में हस्त निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शन व विक्रय के लिए रखा जाएगा । गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा ने डेनिम तथा अन्य कई प्रकार के कपड़ों को रिसाइकल करके उसे बैग, टेबल कोस्टर्स तथा वॉडरोब ऑर्गेनाइजर आदि अनकों कलात्मक वस्तुएं बनाई हैं । यही नहीं छात्राओं ने रंगीन डेकोरेटिव दिए, कार्ड, एनवेलप विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स और अनेकों डेकोरेशन आइटम्स प्रदर्शन व विक्रय के लिए तैयार किए है। मेले में इस बार वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय में तैयार की जा रही वर्मी कंपोस्ट खाद का भी स्टॉल लगाया जाएगा । जिसके छोटे-छोटे पैकेट तथा औषधीय पौधे भी विक्रय हेतु रखे जाएंगे।
जानकारी देगा की खाद्य सामग्री में हुई मिलावट को किस प्रकार पहचाना जाए । चित्रकला विभाग द्वारा इंप्रेशंस 2024 चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें छात्राओं की सुंदर कृतियों को प्रदर्शन व विक्रय हेतु रखा जाएगा। महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व छात्रा डॉक्टर पल्लवी अपनी चॉकलेट्स का भी एक सुंदर स्टॉल लगाएंगी। 18 में 19 अक्टूबर को मेले में एक करवा चौथ स्पेशल स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमें छात्राएं मेहंदी इत्यादि भी लगाएंगीं।