मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता। सरधना में बाल मित्र ग्राम बदरूद्दीन नगर नानू में सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन द्वारा लीगल कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर प्रताप सिंह (सरधना थाना प्रभारी ) रहे। मुख्य अतिथि प्रताप सिंह ने बाल सुरक्षा से सम्बंधित कानूनों की जानकारी दी और संगठन की प्रशंसा की। नारी मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम की प्रभारी एसआई अंजू देवी ने महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं व कानूनों की जानकारी दी । एसआई एकता यादव ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया। एसआई सीमा यादव ने महिला सुरक्षा से सम्बंधित हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी । एसआई रजत गुप्ता ने साइबर क्राइम से बचने के बारे में बताया। कंपोजिट स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू प्रभा ने सभी का धन्यवाद किया। तरीकत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गुफरान ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा नव जीवन ज्योति स्कूल के प्रधान अध्यापक मनोज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम में तरीकत पब्लिक स्कूल, कंपोजिट स्कूल व नवजीवन स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मंच का संचालन संगठन के कार्यकर्ता शेरखान ने किया।