मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता। विकास भवन सभागार में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प (कुपोषण मुक्त भारत) के अन्तर्गत डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी सासंद ने कुपोषण पर प्रहार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ के आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3583 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण का शुभारम्भ कर 50 कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया।
सांसद लक्ष्मीकंात वाजेपई द्वारा जनपद के सभी 3583 कुपोषित बच्चों को वितरण हेतु पोषण किट उपलब्ध कराई गई है। पोषण किट में भुना चना, गुड़, दलिया, सोया चंक्स, मुरमुरा, पोहा, पोषण बार, बाजरा आधारित पोषण सम्बन्धी 12 प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विकास भवन सभागार में उपस्थित सभी बच्चों की माँ को कुपोषण से दूर करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी नुुपुर गोयल ने उपस्थित बच्चों की माताओं को किट में उपलब्ध कराई गई।