मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्राओं के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर निवेदिता मलिक के निर्देशन में सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी, मोदीपुरम में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के स्कूल औफ प्लांट पैथोलॉजी तथा स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की विभिन्न प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की । डॉ गोपाल सिंह, जे डी आर, स्कूल औफ प्लांट पैथोलोजी ने छात्राओं को मशरूम की विभिन्न प्रजातियां जैसे मिल्की, बटन, ओयस्टर, स्प्लिट गिल्स मशरूम इत्यादि की खेती के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि छात्राएं मशरूम की खेती की ट्रेनिंग लेकर अपना स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं । बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट के डॉक्टर पुरुषोत्तम ने सूक्ष्मजीवियों को प्रयोगशाला में कल्चर करने के विभिन्न विधियों की जानकारी दी । इस कार्यक्रम की कन्वीनर, पी जी वनस्पतिविज्ञान विभाग को-और्डिनेटर डॉक्टर गरिमा मलिक और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर मधु मलिक रहीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की शिक्षिकाओं डॉक्टर अनुपमा सिंह और डॉक्टर गीता सिंह का सहयोग उल्लेखनीय रहा ।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निवेदिता मलिक ने इस सफल शैक्षिक भ्रमण के आयोजन के लिए छात्राओं और शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिये प्रोत्साहित किया।