मेरठ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत ऑटो ई-रिक्शा ,टैक्सी चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन संभागीय परिवहन कार्यालय मेरठ स्थित सारथी भवन में किया गया। कार्यक्रम में सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ ने सभी चालकों, परिचालकों को सड़कों पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं साथी सवारी को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिये निर्देशित किया। सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिये प्रेरित किया एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को मिलने वाली नगद पुरस्कार धनराशि के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राहुल शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ ने सभी को अपने वाहनों के प्रपत्र पूर्ण करके ही वाहन चलाने के लिये निर्देशित किया एवं बिना लाईसेंस वाहन न चलाने के लिये जागरूक किया।