मेरठ। नवरात्रि के पहले दिन कुटटू के आटे की पूरी और पकौडी खाने से 150 से अधिक लोग टीपीनगर मलियाना, भोला रोड, किशनपुरा, गोलाबढ क्षेत्र के बीमार हो गये थे। सभी बीमार लोगो का इलाज जिला अस्पताल , बागपत रोड आस्था नर्सिंग होम, गणपति , दर्शन हास्पिटल, जेपी हेल्थकेयर, भोला रोड, रीता नर्सिंग होम में चल रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्हांेने जिला अस्पताल के मेडिसन विभाग में कुटटू का आटा खाने से बीमार हुए मरीजों को हाल-चाल जाना। भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात करके जिला अस्पताल के द्वारा किये जा रहे इलाज के बारें में जानकारी ली। मलियाना निवासी संजय ने बताया डॉ. हिमानी अग्रवाल से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह मजदूरी करता है उसके पत्नि और 3 बच्चें कुटटू के आटे की पूरी खाने से बीमार हो गये है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। इसके साथ गोलाबढ निवासी रामकिशन सैनी ने कहा कि उनके क्षेत्र में 10-15 लोगों कुटटू का आटा खाने से बीमार हो गये है। शेखपुरा निवासी मंगलेश ने बताया कि किशनपुरा से कुटटू का आटा लाई थी। 3 लोगो परिवार में कुटटू के आटे की पूरी ,खाने से बीमार हो गये है। जिला अस्पताल के डाक्टर इलाज कर रहे है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल को डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 मरीज मेडिसन विभाग में भर्ती का इलाज चल रहा है। डॉ. हिमानी अग्रवाल ने मौके पर सहायक आयुक्त खाघ दीपक सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान डॉ. सुदेश कुमारी,डॉ.अनुराग तोमर, डॉ. विक्रम सिंह मौजूद रहे।