मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 13 वें विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए। इनमें आईटीआई ब्लू, रुकमणि क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंग फील्ड अमरोहा ने अपने अपने मैच जीते। पहले मैच में स्प्रिंग फील्ड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 186 रन बनाए। मो. साहिब ने 49 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में वासु, गर्व ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई ब्लू ने 19.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से हरेंद्र ने 49 रनों की पारी खेली।
दूसरे मैच में रुकमणि क्रिकेट एकेडमी अमरोहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। इसमें अशरफ ने 98 और कृष्णा ने 40 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से अश्मित ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ की टीम 178 रनों पर ऑल आउट हो गई। अश्मित ने 48, आशुतोष ने 40 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में वहाब ने तीन विकेट लिए। रुकमणि ने 20 रनों से मैच जीता। तीसरा मैच अमरोहा और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। इसमें अमरोहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमरोहा ने 9 रनों से मैच जीता। मुख्य अतिथि योगेश सिंह सेंगर व क्रिकेट कोच अतहर अली ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।