मेरठ। एम.एस बी इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज, स्कूल प्रधानाचार्य उमेश शर्मा तथा महाविद्यालय प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल ने समस्त स्टाफ के साथ महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्याअर्पण करके किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान स्कूल के प्रागंण में चलाया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज ने गांधीजी के जीवन के बारे में बताया तथा उनके द्वारा किए गए आंदोलन के बारे में भी बताया और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के कुछ अंशों पर भी प्रकाश डाला । महाविद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल ने महात्मा गांधी जी और शास्त्री के विषय में बताया । विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी कराया स विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर राजीव भारद्वाज, स्कूल प्रधानाचार्य उमेश शर्मा और महाविद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला । उपप्रधानाचार्य अर्चना भारद्वाज, रविंदर सर, ममता शर्मा शशि शर्मा, विभा शर्मा, नीरज चौधरी, आभा चौहान, अनिता चौहान, मनोज चौहान, विकास जी, आभा शर्मा, आंचल, प्रीति चौधरी, ईशू चौधरी, दिव्या शर्मा, शालिनी गोयल, अंजलि, रीमा, अंजू, आशीष तोमर आदि शिक्षकों ने की।