मेरठ। लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का समारोह लाला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में प्राचार्य डॉक्टर आर.सी.गुप्ता ने बताया कि भारत में हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है सत्य और अहिंसा की मार्ग पर चलकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का हम महत्वपूर्ण योगदान था। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे साथ ही साथ प्राचार्य डॉ. आर.सी.गुप्ता ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। कार्यक्रम में पैथोलॉजी विभाग की आचार्य डॉ निधि वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आंदोलन के संबंध में अपने विचार विस्तृत रूप से प्रकट किये। एमबीबीएस पाठ्यक्रम की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया। डॉ धीरज बालियान, प्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ ने बताया कि किस तरह महात्मा गांधी जी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही 2 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया तथा लाल बहादुर शास्त्री ने श्वेत क्रांति के जरिए देश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाया। डॉ ज्ञानेश्वर टोंक मुख्य अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ ने बताया कि नारी सशक्तीकरण के लिए भी गांधी हमेशा प्रयासरत रहे। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य,पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारी गण सभी पाठ्यक्रमों के छात्राएं आदि उपस्थित रहे।