मेरठ। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। सीडीओ नुपुर गोयल द्वारा बच्चो के टीकाकरण में आने वाली समस्याओ का संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने डिफ्थीरिया टीकाकरण के लिए संबंधित विभाग से समन्वय करते हुये आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एएनएम के पास आवश्यक चिकित्सा उपकरणो की कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने संबंधित को आंगनबाडियो में साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी व पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अस्पतालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में कोल्डचेन प्वाइंट, चिकित्सा उपकरण तथा ओआरएस, दवाध्किट की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान, आशा चयन की स्थिति, ई-संजीवनी की स्थिति, कुपोषित बच्चे, एनआरसी, यूविन रिपोर्ट, ई-रूपी वाउचर, रोगी कल्याण समिति व्यय रिपोर्ट, एफआरयू की क्रियाशीलता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम,रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।