मेरठ। हावर्ड प्लैस्टेंड गर्ल्स इण्टर काँलेज, मेरठ में मद्यनिषेध विभाग की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया जिसके अन्तर्गत प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लगे चित्रों व श्लोगन के माध्यम से छात्राओं ने नशे कि बुराईयों की जानकारी दी । प्रदर्शनी स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी कराया गया। जिसकी अध्यक्षता डा. उपासना वर्मा (प्रधानाचार्या) के द्वारा कि गयी। मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत के द्वारा छात्राओं को बताया कि नशा अपराधों एवं दुर्घटनाओं का कारण है। शराब पारिवारिक एवं सामाजिक विद्यटन के लिये उत्तरदायी कारक है।