कानपुर एजेंसी। भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है। पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा है। फैंस श्भारत माता की जयश् और श्वंदे मातरम्श् के नारे लगा रहे हैं। प्लेइंग-11 में लोकल बॉय कुलदीप को जगह नहीं मिली है, जिससे कानपुर के फैंस निराश हैं।? बादल छाने के कारण रोशनी कम हो गई है, इसलिए फ्लड लाइटें जलानी पड़ीं। इटावा का एक युवक सीने पर विराट कोहली का टैटू गुदवाकर मैच देखने पहुंचा है। मैच के दौरान बांग्लादेशी समर्थक जर्जर बिल्डिंग पर झंडा लहरा रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछे हटा दिया। इस पर उसने कहा कि वह भीड़ में नहीं जाएगा। भीड़ में तभी जाएगा, जब सुरक्षा मिलेगी। इस पर उसकी पुलिस कर्मियों से झड़प हो गई। उसका झंडा गिर गया। इसके बाद उसकी पब्लिक से झड़प हो गई। इसी बीच वह गर्मी और उमस से बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। इधर, विश्व हिंदू परिषद ने मैच के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्टेडियम की तरफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया। फिलहाल, स्टेडियम के बाहर बख्तरबंद गाड़ियों के साथ एटीएस के कमांडो तैनात हैं। परेड स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी और पुलिस जवान मौके पर तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मियों को रोक लिया। बांग्लादेशी समर्थक की पुलिस से झड़प: बांग्लादेशी समर्थक कादिर जर्जर बिल्डिंग पर झंडा लहरा रहा था। सुरक्षा कर्मी ने उसे पीछे हटा दिया। इस पर उसने कहा कि हम भीड़ में नहीं आएंगे। भीड़ में तभी आएंगे, जब सुरक्षा मिलेगी। इस पर उसकी पुलिस कर्मिंयों से झड़प हो गई। उसका झंडा गिर गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने घंटी बजाकर मैच का शुभारंभ किया यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहली बार घंटी बजाकर टेस्ट मैच का शुभारंभ किया था। । साथ में सांसद रमेश अवस्थी, मैच के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।