मेरठ विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) और प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर (राष्ट्रीय खिलाड़ी) ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खिलाड़ियों को सुविधा देने की मांग लेकर ज्ञापन भेजा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गये ज्ञापन मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी योग्य खिलाड़ियों का स्वास्थ्य कार्ड बनायां जाएं। जिसमे सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा हो। राज्य-स्तर के खिलाड़ियों को फ्री यातायात के पास उपलब्ध हों। सरकारी भर्तियों में खेल कोटा 2 प्रतिशत से बढ़ा कर 5 प्रतिशत किया जाएं। उत्तर प्रदेश में स्थित सभी प्राइवेट कंपनियों में भी खेल कोटा अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। राज्य में ब्लॉक स्तर पर मिनी खेल स्टेडियमों का निर्माण हो। प्रदेश के सभी गाँव में ग्राम पंचायत की अनुपयोग भूमि को खेल मैदान खेल गतिविधि के लिए आरक्षित कर खेल परिसर का निर्माण हो किया जाएं। सभी खेल स्टेडियमों का जीर्णोद्धार हो। मंडल स्तर पर एक बहुभागी स्टेडियम का निर्माण हो। जिला स्तर पर नये आधुनिक स्पोर्ट्स हॉस्टल के निर्माण और जो पुराने हैं उनका जीर्णोद्धार हो।
प्रदेश में खेल प्रोत्साहन बोर्ड का गठन हो जिसमें केवल खेल से जुड़े व्यक्तियों का ही गठन किया जाएं ।
इस मौके पर ऋचा सिंह, पूजा राजपूत, दिनेश प्रकाश गुप्ता, प्रतीक जैन, संजय पनवाड़ी, सतवीर सिंह, अनुभव, अशोक खोखर, सौरभ उपस्थित रहे।