मेरठ ,(संवाददाता)। एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कॉलेज के छात्र तथा छात्राओं ने पोस्टर बनाए। इन पोस्टरो के माध्यम से यह सीख दी कि हमें अपने पर्यावरण को स्वस्थ रखना चाहिए जिससे कि जनजीवन भी स्वस्थ रहे । इंस्टिट्यूट की प्रबंधक डॉ. रितिका राजीव भारद्वाज ने बताया कि विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस इस बात की याद दिलाता है कि पर्यावरण संरक्षण केवल प्राकृतिक दुनिया का संरक्षण नहीं है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और भविष्य की भी सुरक्षा है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है । इस दिन हम रुकें और इस बात पर विचार करें कि हम पर्यावरणीय स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास कर सकते हैं।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. दुर्गेश पालीवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियाँ कई बीमारियों का मूल कारण हैं। उदाहरण के लिए श्वसन रोग, जलजनित रोग और पुरानी बीमारियाँ। विशेषतः वायु प्रदूषण जानलेवा होता जा रहा है, जीवन की औसत आयु को कम कर रहा है। अब चाहे गाहे-बगाहे होने वाली आतिशबाजी हो, प्रतिबंध के बावजूद पराली जलाना हो, या फिर सार्वजनिक परिवहन सेवा से परहेज हो, तमाम कारण प्रदूषण बढ़ाने वाले हैं।
कार्यक्रम में एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल उमेश शर्मा, गौरव शर्मा, अनीता चौहान, आशीष तोमर, ममता शर्मा, अर्जुन सिंह, अरुण शर्मा, संजीव शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।