मेरठ ,(संवाददाता)। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने एवं राजभाषा हिंदी की हीरक जयंती मनाने हेतु हिंदी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रमुख और सहायक महाप्रबंधक दिव्यलोचन स्वार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में बृज राजकिशोर ‘राहगीर’ प्रतिष्ठित कवि मुख्य अतिथि और विनय ‘नोक’, हास्य-व्यंग्य के कवि और लेखक विशेष रूप से आमंत्रित थे। मुख्य अतिथि श्री बृज राजकिशोर ‘राहगीर’ ने अपने संभाषण में हिंदी का साहित्य पढ़ने और बच्चों को पाठ्य पुस्तकों से इतर हिंदी के पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने की आदत विकसित करने पर बल दिया। चूंकि धीरे-धीरे लोगों में पुस्तकें पढ़ने की आदत छूटती जा रही है, जिसके कारण बहुत सी प्रतिष्ठित हिंदी पत्रिकाएं बंद हो गई। इससे दोहरा नुकसान हुआ है। एक ओर हमारे बच्चों को हिंदी की अच्छी पत्रिकाएं नहीं मिल रहीं हैं, दूसरी ओर बच्चों का हिंदी-ज्ञान कमजोर पड़ रहा है। उनकी साहित्य में रूचि विकसित नहीं हो पाती। कार्यालयों में हिंदी का उपयोग अधिकतम हो इसके लिए जरूरी है कि हमारे बच्चे अच्छे हिंदी ज्ञान के साथ कार्यालयों में आएं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी माधुर्यपूर्ण कविताओं का सस्वर पाठ भी किया। विशेष आमंत्रित विनय नोक ने भी इस अवसर पर हास्य व व्यंग्य से भरपूर कविताएं प्रस्तुत की। क्षेत्रीय प्रमुख और सहायक महाप्रबंधक दिव्यलोचन स्वार ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हिंदी का प्रचार और प्रसार विश्व-स्तर पर बढ़ा है। हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं को परस्पर सहयोग की भावना से एक दूसरे को अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा। भारत सरकार भी दिशा में सक्रिय है और इस आशय से गृह-मंत्रालय ने राजभाषा अनुभाग के तहत क्षेत्रीय भाषा अनुभाग की स्थापना की है।
हिंदी दिवस के अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संदेश मंडल प्रबंधक राकेश कुमार खन्ना ने पढ़ा। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण राजु का संदेश मंडल प्रबंधक कमल ने पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर केनरा बैंक राजभाषा अक्षय योजना के विजेता अनुभागों, शाखाओं तथा केनरा बैंक राजभाषा पुरस्कार योजना के विजेता अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड, पदक और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि और कार्यपालकों के कर-कमलों से पुरस्कार प्रदान किए गए। राजीव कुमार गौतम ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संयोजन राजभाषा के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार ने किया। मंच संचालन का दायित्व सुश्री गुंजन मान ,प्रबंधक ने बखूबी निभाया।