मेरठ ,(संवाददाता)। आम आदमी पार्टी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर केन्द्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों व निजी अस्पताल,स्कूलों की खुली लूट के खिलाफ मेरठ कमिश्नरी पार्क पर तीन दिवसीय अनशन शुरू किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका व मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी अपने सभी साथियों के साथ चौधरी चरण सिंह पार्क के समीप लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर बाबा विक्रमजीत सिंह ने पानी पिलाकर अनशन अनशन शुरू कराया । एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने कहा मेरठ में सरकारी अस्पताल हो या सरकारी स्कूल सभी है खस्ता हाल भगत सिंह का सपना गरीब मजदूर किसान बेरोजगार नौजवानों को साथ लेकर चलने का था लेकिन देश में चल रही सरकार सिर्फ पूंजीवाद को न सिर्फ बढ़ावा दे रही है बल्कि धड़ल्ले से चंद पूंजी पत्तियों का कर्ज भी माफ कर रही है उन्होंने कहा कि भगत सिंह का मानना था कि अगर शोषण करने वाला, जुल्म ढाहाने वाला पाप का भागी है तो शोषण सहने वाला भी उतना ही अपराधी है ढाका ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर कर देश के अन्य राज्यो में चल रही सरकारों को आईना दिखाने का काम किया है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा 2016 से अस्पतालों की अनियमिताओं को लेकर लड़ाई लड़ रहा हू। उन्होंने कहा मेरठ के निजी अस्पताल हो या निजी स्कूल लगातार मेरठ की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। अस्पतालों के निजी स्टोर से जबरन खरीदवाई जाती हैं अस्पतालों में तमाम अनियमितताएं है। 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह अनशन सभा को संबोधित करने आएंगे। निजी अस्पतालो व निजी स्कूल संचालकों की सद्बुद्धि के लिए अनशन स्थल पर हवन किया जाएगा। सभा का संचालन प्रदेश महासचिव मनीष सिंह व हर्ष वशिष्ठ ने किया । अनशन में मुख्य रूप से पश्चिमी प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएम चौहान, उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सोलंकी, उपाध्यक्ष चेतन त्यागी, प्रांतीय सचिव सूर्य प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अरविंद बालियान, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ संजीव कौशिक, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर शैलेंद्र लोधी, जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर राकेश अवाना, जिला अध्यक्ष बागपत ओमवीर सेन, मेरठ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, सलीम मंसूरी, फुरकान त्यागी, उमेश विश्वकर्मा, भारत लाल यादव, राहुल भाटीपुरा, इंतजार अली, भूप सिंह, गुरविंदर सिंह, चौधरी रामवीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, मनोज शर्मा, कृष्णा शर्मा, भारत सिंह, नीलम शर्मा, एडवोकेट अनिल सुरानीय, आरजू कंडारी मौजूद रहे।