मेरठ। (संवाददाता) माधवपुरम स्थित शहीद मंगलपांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस अति उत्साह के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों की स्वयं सेविकाओं हेतु नेहरू युवा कल्याण केंद्र, मेरठ की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमित कुमार, संस्थापक, क्लीन मेरठ संस्था, मुख्य अतिथि एवं अरविंद झा, प्रबंधक, लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी, मेरठ , विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय में उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों की स्वयं सेविकाओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि अमित कुमार ने कहा कि किस प्रकार व्यक्तिगत प्रयासों के चलते उनकी संस्था क्लीन मेरठ शहर भर में सफाई के अभियानों को चलाती है। विशिष्ट अतिथि अरविंद झा ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें हाइजीन के क्षेत्र में किस प्रकार हम अपने व्यवसाय की खोज कर सकते हैं इस बात पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी । सभी ने एक साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा की शपथ को ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण के पश्चात दोनों ही इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.अंजू सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम और डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में माधवपुरम सेक्टर 2 में स्वच्छता ही सेवा नमक रैली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. दीपा गुप्ता एवं डॉ. ऋचा राणा का सहयोग अति सराहनीय रहा।