मेरठ संवाददाता। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन के सौजन्य से 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के पांचवे दिन ट्रेनर प्रतीक ने छात्राओं को आत्मविश्वास की जीवन में आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास करियर की सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। यह व्यक्तियों को नई चुनौतियों का सामना करने, अवसरों का लाभ उठाने और दूसरों को अपने मूल्य को प्रभावी ढंग से बताने में सक्षम बनाता है। लेकिन कई लोगों के लिए, आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से नहीं आता है। यह एक ऐसा कौशल है जिसे समय के साथ विकसित और निखारा जाना चाहिए। आत्मविश्वास का निर्माण उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अमनदीप ने छात्राओं को आत्माविश्वास बढ़ाने की कुछ टिप्स दिए जैसे जब भी कोई व्यक्ति किसी काम को करने में असफल होता है तो उसे वही काम को फिर से करने में डर लगने लग जाता है.,लेकिन हमेशा याद रखें जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति पहली बार काम करने में ही सफल हो जाए. ऐसे में उसे पहले असफलता से सीखना चाहिए कि हमने कौन-सी गलती की थी और उसमें कैसे सुधार करना चाहिए. हमारी गलतियां सबसे अच्छी गुरु होती हैं । कार्यक्रम में कोर्स कोर्डिनेटर इरम जहाँ, सदस्य डॉ कविता गर्ग, डॉ वंदना भारद्वाज,डॉ अंजू बाला राजपूत, डॉ कुलज्योत्स्ना उपस्थित रहीं।