मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( ठकुराई गुट), मेरठ द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी 26 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता राजबीर सिंह राठी, जिला अध्यक्ष और संचालन पंकज शर्मा, जिला मंत्री ने किया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस जैसी बाजार आधारित पेंशन योजनाओं को वापस लेकर हूबहू पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की नियुक्ति हो चुकी है, तो अब आयोग में सबसे पहले चयन बोर्ड अधिनियम 1981 की शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 12,18 तथा 21 को अविलम्ब पूर्व की भांति नए आयोग में भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड की धारा 21 की समाप्ति होने के कारण मेरठ जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के निलंबन आदि के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।प्रबंध तन्त्र निरंकुश हो गए हैं तथा विभागीय अधिकारीगण भी शिक्षकों के उत्पीड़न में प्रबंधकों के साथ शामिल हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की विजिलेंस जांच कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । धरने को अरुणपाल आत्रेय ,प्रांतीय मंत्री, डी एन यादव, प्रांतीय संरक्षण मंत्री,विजेंद्र कुमार ध्यानी, मंडलीय मंत्री सहित कई अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
सभी वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित मांगपत्र की सभी मांगों का शीघ्र समाधान करने की बात कही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 26 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा।