मेरठ। मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा रविवार को चुनाव अधिकारी युद्धवीर सिंह के द्वारा की गई। मेरठ कॉलेज के ऐतिहासिक कमेटी हॉल में मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव अधिकारी डॉ युद्धवीर सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक प्रोफेसर वीरपाल सिंह की मौजूदगी में इस चुनाव का परिणाम सभा में प्रस्तुत किया गया। चुनाव अधिकारी डा युद्धवीर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर श्री अमित बंसल, अवैतनिक सचिव के पद पर विवेक कुमार गर्ग एवं अतिरिक्त सचिव के पद पर शुभेंद्र मित्तल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाता है ।
मुख्य चुनाव अधिकारी: डा.युद्धवीर सिंह ने सभा को बताया की मेरठ कॉलेज की प्रबंध तंत्र की कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 21 है। इन 21 कार्यकारिणी सदस्यों के पदों के सापेक्ष 22 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सेठ दयानंद के सुपुत्र अजय अग्रवाल एवं डॉ रामकुमार गुप्ता के प्रयासों से एक सदस्य विजय प्रकाश मित्तल ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिससे 21 पदों के सापेक्ष केवल 21 सदस्यों का ही नामांकन रह गया था।
अतः निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने मेरठ कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी के 21 सदस्यों को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
जिसमें आदित्य माहेश्वरी, अंकुर जैन, अनुज बंसल, अनुराग दुबलिश, अनुराग गौड़, गौरव अग्रवाल, जयवीर सिंह, डॉक्टर कृष्ण कुमार शर्मा, मोहित जैन, ओ.पी. शर्मा, पंकज मित्तल, पंकज रस्तोगी, पराग अग्रवाल, पीयूष कुमार दुबलिश, प्राची कुमार गुप्ता, राकेश खेत्रपाल, रवि कुमार बिश्नोई, डॉ एस.पी देशवाल, संजीवेश्वर प्रकाश, शुभांकर शर्मा , सुशील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। मेरठ कॉलेज प्रबंध कमेटी के नए अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की उनके कार्यकाल में मेरठ कॉलेज में अनेक उन्नति के कार्य हुए, जिसमें कैंपस का वाईफाई होना, पानी की टंकी का निर्माण होना, मूट कोर्ट में 14 ए सी लगना, जाफर वाला बाग की चारदीवारी होना, विक्टोरिया पार्क का लीज स्टे होना, कॉलेज में 10 विभागों को स्मार्ट बोर्ड दिया जाना, गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण एवं लाइब्रेरी का कंप्यूटरीकरण होना जैसे महत्वपूर्ण काम कराये है।
मेरठ कॉलेज प्रबंध तंत्र के नए चुने गए सचिव विवेक कुमार गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की नई प्रबंध तंत्र कमेटी पुराने प्रबंध तंत्र के साथ मिलकर कार्य करेगी।