मेरठ । अस्मिता खेलो इंडिया वेस्ट जोन वीमेन वुशु लीग गॉडविन पब्लिक स्कुल में प्रारम्भ हो गयी । उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री सोमेन्द्र सिंह तोमर ने लीग का शुभारम्भ करते हुए खिलाड़ियों की सफलता की कामना की. उन्होंने विभिन्न खेलो के विकास के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता की चर्चा की।
उन्होंने कहाँ की सरकार खेलो के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों के साथ हर संभव रूप से खड़े है और इसी क्रम में खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दुगुनी कर दी गयी है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया की इस महत्वकांक्षी योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की.
लीग के इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्कुल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वुशु खिलाड़ियों के द्वारा वुशु खेल के जबरदस्त प्रदर्शन ने समारोह में चार चाँद लगा दिए ।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह बाजवा (इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन ) सुहेल अहमद सहित, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी,कई गणमान्य अतिथि, वुशु के तकनीकी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाडी मौजूद थे.
प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के विभिन्न राज्य राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात,मध्यप्रदेश,झारखण्ड और मेजबान उत्तरप्रदेश के तकरीबन 700 खिलाडी और अधिकारी भाग लें रहें है।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट जीतेन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि भारत में ग्रास रूट लेवल से आ रहें खिलाड़ियों से वुशु खेल के विकास में काफी सहयोग मिलेगा और यह खेल और इसके खिलाडी सफलता की नयी गाथा लिखेंगे।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता के कुल सीरीज में तकरीबन 62 लाख की इनामी राशि दाँव पर होंगी .मेरठ में आज से प्रारम्भ हुए इस लीग की कुल इनामी राशि अन्य जोनल लीग की तर्ज पर 7 लाख 20 हजार होंगीं ।