मेरठ। सिटी पोस्ट ऑफिस घंटाघर को दोबारा से संचालित करने की मांग को लेकर पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अश्विनी वैष्णव ( रेल, संचार, एवं इलेक्ट्रानिक सूचना प्रौघोगिकी मंत्री) को पत्र भेजा।
पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2023 के प्रारंभ में उपरोक्त पोस्ट ऑफिस के भवन से सटे स्थान पर बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण किये जाते समय दरार आने के कारण वह बन्द कर दिया गया था जिसको विभाग द्वारा निरीक्षण के उपरांत नए बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था परंतु अभी तक उपरोक्त पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है।
इस कारण मेरठ सिटी पोस्ट ऑफिस का विधिवत संचालन नहीं हो पा रहा है। मेरठ सिटी पोस्ट ऑफिस एवं एटीएम के सुचारू रूप से कार्य न करने के कारण क्षेत्र की जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मेरठ सिटी पोस्ट ऑफिस का मेरठ शहर के विकास में प्रमुख स्थान रहा है तथा इम्पॉर्ट-एक्स्पॉर्ट व्यापार, इंश्योरेंस, किसान विकास पत्र, बैंकिंग इत्यादि की सुविधा मिलती रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस की सम्पत्ति का पुनर्निमाण कराकर पोस्ट ऑफिस का संचालन सुचारू रूप से किया जाएं।