हापुड। ग्राम मुरादपुर नवीन मंडी के एल.आर.एस.वी. स्कूल में स्वस्थ केंद्र सी.एच.सी. की स्वस्थ टीम हसमत, शबनम जहां और डा.नरेश सागर ने स्कूल के बच्चों को संक्रमित बीमारियों के विषय में जानकारीयां दी।
शबनम जहाँ परामर्शदाता ने एड्स पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उसके मुख्य चार कारणों पर प्रकार डालते हुए कहा कि….इंजेक्शन लगवाते समय नई सिरिंज का इस्तेमाल करे,ब्लड लेते समय उसकी उचित जांच कराते,गर्भवती महिला का सही समय पर चैकअप कराएं।
सीनियर टीटमेंट सुपरवाईजर हसमत जी ने टी.बी. पर प्रकाश डालते हुए बताया कि…दो सप्ताह से ज्यादा खांशी रहना,बलगम में खून आना,शाम के समय बुखार होना,गले में गांठें होना और रात को पसीना आना इसके मुख्य कारण है जिसका ईलाज भारत सरकार मुफ्त करा रही है। डा.नरेश सागर ने कहा कि….हमें किसी भी बीमारी को ना तो कमजोर समझना चाहिए और ना ही छुपाना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य सोराम ने टीम का धन्यवाद अदा किया।