मेरठ। डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टैक्नीकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (ए.के.टी.यू.) लखनऊ के द्वारा लखनऊ में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के द्वारा छात्र/छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।
आईएचएम, मेरठ की छात्रा मिस खुशी जिदंल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया व छात्रा मिस अंजना मलिक कोे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।
छात्राओं के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर कालेज प्रबन्धन एवं प्राचार्य आनन्द मित्तल ने उन्हें शुभकामनाऐं दी ।
कालेज प्रबन्धन ने शिक्षकों को भी बधाई देते हुए छात्रों के ऊपर की गई उनकी मेहनत की सराहना करी।
गौरतलब है कि आईएचएम संस्थान पिछले लगभग चार दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाए हुऐ है। वर्ष 2019 में भी भारत के उपराष्ट्रपति वैंकयानायडू द्वारा संस्थान को उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ हास्पीटैलिटी संस्थान का अवार्ड दिया गया था। संस्था के शरद चन्द्रा ने बताया कि दोनों छात्रों की सफलता की कुंजी उनके सीखने की लालसा और दृढ़ता रही है। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ आईएचएम संस्थान अपितु अपने माता-पिता सहित पूरे मेरठ जिले को गौरन्वित किया है।