मेरठ। सुभारती विश्वविघालस में संचालित 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन साईबर क्राईम से होने वाले आर्थिक हमलो के प्रति कैडेटस् को जागरूक करने हेतु स्पेशल टास्क फोर्स, मेरठ उत्तर प्रदेष से आये इस्पेक्टर बृज किशोर, इंस्पेक्टर कृष्ण पाल सिंह, साईबर सुरक्षा विशेषज्ञ व हेड कास्टेबल संजय अत्री एवं कांस्टेबल अजीत के द्वारा कैडेटस् को साईबर हमलो के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कैडैटस् को साईबर सुरक्षा के प्रति दुसरो को जागरूक करने के प्रति शपथ दिलाई गई। प्रातः ही निदेशालय की बेस्ट कैडेटस टीम की लिखित परीक्षा कानपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस0पी0एस रौतेला के नेतृत्व में कराई गई। ले0 लेफ्टिनेंट (डॉ०) कुलदीप कुमार ने कैडेटस् को ’नागरिक सुरक्षा संगठन एवं कैप्टन अवधेश कुमार ने कैडेटस् के कर्तव्य’ विषय पर व्याख्यान दिया। सूबेदार सुभाष चंद ने कैडेटो को संचार कौशल के बारे में जानकारी दी एवं मोटोरोला वॉकी टॉकी सैट को प्रयोग करने का तरीका बताते हुए उसकी विषेाताओं पर प्रकाश डाला।शिविर में (डा.) अवधेश कुमार, ले0 (डा.) कुलदीप कुमार, द्वितीय अधिकारी (डा) अलका त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, तृतीय अधिकारी प्रत्यक्ष विनय, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस.पी. शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच.के., हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चौन सिंह, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, हरीश कुमार, कन्या कैडेट अनुदेाक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेा रोान, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा ,शिवानी सजवान,उपस्थित रहें।