मेरठ। 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ आयोजित दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के सातवे दिन एनसीसी कैडेटस् ने अपने दिन की शुरूआत पी टी एवं योग से की। इसके पश्चात् सूबेदार एस पी शर्मा के साथ सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह एवं हवलदार सुभाष चन्द्र ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बॉटकर ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए ड्रिल की बारीकियों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया।
नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएचएम मुथप्पा, हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं हवलदार चैन सिंह ने कैडेटस् को मानचित्र के माध्यम से दिशाओं का ज्ञान करने के साथ साथ स्वयं की स्थिति ज्ञात करने के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
ले.(डा.) कुलदीप कुमार ने कैडेटस् को ’नेतृत्व, नेतृत्व के गुण एवं नेतृत्व के प्रकार’ विषय पर एवं एनसीसी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने ’भारत एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्बन्ध’ विषय पर व्याख्यान दिया।
अतिथि प्रवक्ता सेना भर्ती कार्यालय मेरठ से पधारे कर्नल सत्यजीत बेबले, हवलदार दिनेश व नायक डी.के. जयसवाल ने कैडेटस् को सेना में भर्ती होने के नियमों के विषय विस्तार पूर्वक समझाते हुए हमेशा देश सेवा के लिये तैयार रहने हेतू प्रेरित किया।
सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वॉलीबॉल का फाइनल मैच कराया गया जिसमें डेल्टा और अल्फा कंपनी के बीच मैच खेला गया इसमें अल्फा कंपनी विजयी रही, बास्केट बॉल अल्फा और डेल्टा कंपनी के बीच में खेला गया जिसमें कंपनी विजयी रही, एव रस्साकसीं वॉइस में अल्फा और डेल्टा के बीच मैच हुआ जिसमें डेल्टा कंपनी विजय रही, रस्साकसी गर्ल्स में डेल्टा और अल्फा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें डेल्टा कंपनी विजय रही। एनसीसी अधिकारी प्रत्यक्ष विनय व एनसीसी अधिकारी अलका त्रिवेद्वी के द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्तिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई।
कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन (डा.) अवधेश कुमार, ले0.(डा.) कुलदीप कुमार, द्वितीय अधिकारी (डा.) अलका त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, तृतीय अधिकारी प्रत्यक्ष विनय, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस.पी.शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद
कुमार, सीएचएम पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच0के0, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चैन सिंह, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, हरीा कुमार, कन्या कैडेट अनुदेाक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, उपस्थित रहे।