मेरठ/खरखौदा। नालपुर स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के अनेस्थेसिओलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय सी.एम.ई. का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोल ऑफ फोकस पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि डा. हिमानी अग्रवाल सीईओ, डा शिवानी अग्रवाल एएमडी, डा, अश्वनी शर्मा महानिदेशक, डा. सुनील कुमार गर्ग प्रधानाचार्य, डा. अमिता गर्ग मेडिकल सुपरिंटेन्डेट द्वारा किया।
कार्यक्रम में आसपास के मेडिकल कॉलेज एल एल आर एम मेडिकल कॉलेज, सुभारती, मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, जी.एस. मेडिकल कॉलेज, सरस्वती मेडिकल कॉलेजए शारदा मेडिकल कॉलेज, रामा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक तथा छात्र शामिल हुए ।
कार्यक्रम में फोकस ऑन एनोस्थिसिया यरॉल ऑफ अल्ट्रासाउण्ड फोकसद्ध पर विस्तृत चर्चा की गयी।
डा. मनीष जैन विभागाध्यक्ष अनेस्थेसिओलॉजी विभाग ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से आये विभिन्न चिकित्सकों ने लेक्चर तथा हेण्डस ऑन प्रेक्टिस के द्वारा अल्ट्रासाउण्ड की एनोस्थिसिया उपयोगिता दिखाई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. हिमानी, डॉ. शिवानी तथा डॉ. अश्वनी शर्मा ने डॉ.मनीष जैन ,डॉ. प्रवीण कुमार तथा डॉ. सुरभि व उनकी टीम को
सी.एम. ई. की उपयोगिता तथा सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में अल्ट्रासाउंड द्वारा नई-नई तकनीकी भी बताई गयी जिसमे मरीज को ऑपरेशन के दौरान एवं उसके बाद होने वाली पीड़ा को कम किया जा सकता है और इसमें खर्चा भी कम से कम होगा।