मेरठ । सर्किट हाउस में सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने की प्रशासनिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में मा0 सदस्य ने कहा कि अधिकारी स्वच्छकारो को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ दिलाये। उन्होने कहा कि नगर निगम में मृतक आश्रित के लंबित मामलो का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो की समस्याओ का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये। उन्होने जनपद स्तर पर स्वच्छकारो के सर्वेक्षण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठिन करने के निर्देश दिये। समस्त ईओ, नगर निगम एवं संबिंधत अधिकारियो को निर्देश देते हुये उन्होने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमो में जिस प्रकार अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओ इत्यादि को सम्मानित किया जाता है उसी प्रकार नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले स्वच्छकारो का चयन कर सम्मानित किया जाये।
उन्होने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायो में तैनात सफाईकार्मिको के वेतन भुगतान, साप्ताहिक अवकाश, उपकरण एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेते हुये स्वच्छकारो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जायें जिसमें कौशल प्रशिक्षण, ऋण अनुदान, पढे-लिखे युवा-युवतीयो को रोजगार प्रदान करना इत्यादि को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका में सफाईकर्मियो की रिक्तियो को पूर्ण किया जाये।
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नायक मातादीन वाल्मीकि के नाम पर चौक का नामकरण एवं सौदर्यीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात् स्वच्छकारो का देयक भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाये। उन्होने नगर निगम के अधिकारी को मानक के अनुसार सफाई कर्मियो की भर्ती का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वच्छकारो के लिए समय-समय पर हैल्थ चौकअप कैम्प का आयोजन किया जाये। नगर निगम द्वारा स्लम एरिया का दोबारा सर्वेक्षण कराते हुये विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जाये तथा कार्यालय पर स्वच्छकारो को जानकारी एवं सहायता हेतु हैल्प डेस्क बनाई जाये।
उन्होने समाज कल्याण अधिकारी से कितने स्वच्छकारो को ऋण दिलाया गया व कितने स्वच्छकारो को सेवायोजन हेतु प्रशिक्षण दिलाया गया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये स्वच्छकारो की बस्ती में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगो तक योजनाओ की जानकारी पहुचाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वच्छकारो की बस्ती में सडक एवं नाली निर्माण, पथ प्रकाश, सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होने कहा कि स्वच्छकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में है तथा उनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।
सरकार की मंशा अनुरूप स्वच्छकारो को लाभ व सहयोग सुनिश्चित किया जाये। स्वच्छकारो का उत्पीडन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संबंधित अधिकारी उनकी समस्याओ को प्राथमिकता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये कार्यवाही करें।
इस अवसर पर अनुपस्थित अधिकारियो को स्पष्टीकरण जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास पंखुरी जैन, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।