मेरठ। रजपुरा ब्लाक के पंचायत भवन ग्राम मुजफ्फरनगर, सैनी, मेरठ में विभागीय प्रदर्शनी लगायी गयी।
प्रदर्शनी का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लगे पोस्टरों एवं स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को नशें के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया ।
प्रदर्शनी स्थल पर एक मद्यनिषेध संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा बताया गया कि हमारे देश और समाज में नशे का प्रचलन तेजी से फैलता जा रहा है। जिस कारण हमारे देश के युवाओं का जीवन प्रभावित हो रहा है। इसलिए हमे अपने युवाओं को जागरूक किये जाने कि आवश्यकता है, जिससे उनको तथा समाज को नशे से बचाया जा सकें।
संगोष्ठी में प्रियंका रानी ग्राम प्रधान तथा आलोक कुमार उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी मेरठ ने अपने विचार व्यक्त कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया।
ग्रामीण युवाओ के बीच विभागीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराकर विजयी प्रतिभागियों प्रथम- सुकरान्त कुमार, द्वितीय इशु, तृतीय गौरव कुमार, तथा सान्तवना शगुन कुमार को मुख्य अतिथि
सरबजीत सिहं कपूर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
साथ ही साथ ग्रामीण जन समुदाय के मध्य एक सांस्कतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशे की हानियों को बताकर ग्रामीण समुदाय को जागरूक किया गया।