मेरठ। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आज डिस्कांम मुख्यालय ऊर्जा भवन परिसर में स्थित विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के तत्वाधान में, अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र भूषण प्रमुख सचिव (ऊर्जा), उत्तर प्रदेष शासन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। योग गुरू दिलमणि थपलीयान की अगुवाई में डिस्कांम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि नरेन्द्र भूषण ने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए हमें नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए।
प्रबन्ध निदेषक ने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इस अवसर पर एस.के. पुरवार, निदेशक(कार्मिक एवं प्रबन्धन), एन.के. मिश्र, निदेशक(तकनीकी), संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेषक(वित्त), संजीव मोहन गर्ग, मुख्य अभियन्ता(एम.एम.), अरूण कुमार श्रीवास्तव मुख्य अभियन्ता(एचआरए), जमील अहमद खांन, अधीक्षण अभियन्ता, राहुल नन्दा, अधीक्षण अभियन्ता, ए.के. त्यागी, अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), राजीव अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, संजय गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता, गौरव कुमार, अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, अलका तोमर, स्पोर्टस ऑफिसर, सुनील कुमार, अवर अभियन्ता(मुख्यालय), मांगेराम, बिजेन्द्र पहलवान, जतन सिंह पहलवान, बालेराम आदि द्वारा योगाभ्यास किया गया।