मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश एवं उनकी प्रगति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना,परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा, 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओ की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा 50 लाख रूपये से अधिक की लागत की परियोजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि जो भी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उनको क्रियाशील किया जाये। उन्होने कहा कि विभागीय स्तर पर नई योजनाओ की कार्ययोजना तैयार करते हुये भेजी जाये तथा किसी भी योजना में आ रही समस्याओ का जनपद स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक कर उसका निस्तारण किया जाये। सभी अधिकारियो से आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतो का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त ने योग दिवस को प्रत्येक जनपद स्तर पर भव्यता के साथ मनाये जाने हेतु निर्देशित किया कि जनपद से लेकर ब्लॉक, ग्रामीण स्तर तक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये तथा जनपद स्तर पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाये व अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग द्वारा अपने स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाये और उपलब्ध कराये गये पोर्टल पर फोटो, वीडियो अपलोड की जाये।
योग दिवस के संबधं में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में उन्होने कहा कि इससे संबंधित जो भी योजनाएं भू-जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण इत्यादि पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाये तथा समस्त विभागो को जिम्मेदारी देते हुये कार्यवाही की जाये।
उन्होने बाल स्वास्थ्य योजना, गौ-संरक्षण, मत्स्य पालन, गन्ना मूल्य भुगतान, आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एफआरयू पर प्रसव की स्थिति, दवाओ की उपलब्धता, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एमएसएमई, मुख्यमंत्री आवास योजना, नहरो में टेल तक पानी छोडा जाना, सिंचाई, जल जीवन मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, सभी जिलो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
You may have missed
November 27, 2024