मेरठ। मैनकाइंड फार्मा कंपनी के साथ मिलकर रमन एन्क्लेव में प्लाट दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिकों से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बात से आहत होकर ठगी का शिकार लोगों ने जिलाधिकारी और एसएसपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।
इस बीच एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की तो सीएम आवास पर जाकर आत्मदाह कर लेंगे।
बुधवार को पुलिस कार्यालय पर एकजुट हुए सुबेदार सुशील, दीपक शर्मा, हिमांशु, बाबूराम, प्रवीण कुमार, राम कुमार, सुनील शर्मा, योगेश चौधरी, आशीष धयेया, रवि, संजीव कुमार, विनोद ढाका, दीपक पंवार, कमल सिंह, मास्टर ज्ञानेंद्र , विरेंद्र व दीपक, मोहित शर्मा, सुमित प्रधान व राहुल पंवार आदि ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि आदित्य प्रकांत निवासी 381/1 न्यू हर्ष पुरम नई बस्ती फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा व रमन चौधरी, राकेश कुमार व सौरभ ने सभी से संपर्क किया। आरोप है कि घाट रोड पर स्थित रमन एन्क्लेव के नाम से एक कालोनी बनाई। इस बीच तीनों कॉलोनाईजरों ने रमन एन्क्लेव नाम पर एक आवासीय कालोनी का लेआउट प्लान दिखा जिसमें मानकाइंड फार्मा कंपनी द्वारा जमीन को खरीद लिया बताया गया। उक्त कॉलोनाईजरों की बातों में आकर पूर्व सैनिकों ने कालोनी में प्लाट खरीदने शुरू कर दिए। पूर्व सैनिकों का आरोप है कि प्लाट खरीदने के बाद सौरभ, रमन और आदित्य प्रकांत को चैक, नकदी और आरटीजीएस से रकम दे दी गई। आरोप है कि रकम देने के आठ महीने बाद भी कोई प्लाट के कागज नहीं दिए गए। जब पूर्व सैनिकों ने अपने आप को ठगी महसूस हुई तो उक्त कॉलोनाईजरों के घर पहुंचे और प्लाट के नाम पर बैनाम कराने की बात कहीं तो उन्हे जान से मारने की धमकी मिलने लगी।
उक्त पूर्व सैनिकों से करोड़ों की ठगी करने के बाद कॉलोनाईजर फरार हेा गए। इस बात से आहत होकर बुधवार को पूर्व सैनिक पुलिस डीएम और एसएसपी से मिले और सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस बीच चेतावनी दी कि अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वह सीएम आवास पर जाकर आत्मदाह करने पर विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।