मेरठ। कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में 8 जून से नर्सिंग संकाय के बीच दक्षता को बढ़ावा विषय पर 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके तीसरे दिन नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक- गणों द्वारा नर्सिंग क्षेत्र में शिक्षक अधिगम दृष्टिकोण व गतिविधियों पर व्याख्यान व विभिन्न श्रव्य-दृश्य साधनों की रचना पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रमोचित मिशन निरामया के अंतर्गत मेंटर संस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य नर्सिंग क्षेत्र में शिक्षक एवं अभ्यास की गुणवत्ता में सुधार लाना है।