मेरठ। बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल मे बेसिक लाईफ सपोर्ट का आयोजन क्रिटिकल केयर सोसाईटी मेरठ के द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के 58 अध्यापकों ने भाग लिया। बेसिक लाईफ सपोर्ट की इस ट्रेनिंग में डा संदीप जैन, सचिव (आईएससीसीएम) और डा.पी.के.गुप्ता, अध्यक्ष (आईएससीसीएम) ने बताया कि अचानक किसी व्यक्ति की सॉस या हृदय गति रूकने पर अस्पताल पहुँचने तक कृत्रिम सॉस व सीपीआर द्वारा हृदय की धडकन को पुनः संचालित किस प्रकार किया जाता है। इस के बाने में डमी पर प्रयोग करके सिखाया गया तथा प्रशिक्षिण के लिये आये सभी अध्यापको को एक प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।
इस कोर्स के कोर्डिनेटर ईशु नारंग एवं आशुतोष कंसल रहे । इस कोर्स का आयोजन अप्रिका हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से किया गया।