
मेरठ संवाददाता, हरीश शर्मा। सोगम की वार्षिक एलुमनाई मीट 12 अप्रैल शाम 5 बजे से सोफिया गर्ल्स स्कूल परिसर में आयोजित होगी। सोगम की स्थापना वर्ष 2011 में हमारी संस्थापक और प्रमुख संरक्षिका सिस्टर गेल के मार्गदर्शन में हुई थी। तब से, सोगम की कार्यकारिणी समिति प्रतिवर्ष यह भव्य कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है, जो पूर्व छात्राओं, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों को एक साथ लाता है। शनिवार को स्कूल परिसर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सोगन की अध्यक्ष डॉ श्रुति सहगल ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक है क्योंकि हमारी अल्मा मेटर सोफिया गर्ल्स स्कूल अपनी प्लेटिनम जुबली स्थापना के 75 वर्ष मना रही है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 1950 में मिशन सिस्टर्स ऑफ अजमेर द्वारा की गई थी। इस वर्ष की एलुमनाई मीट का थीम है “राइज एंड शाइन 75 वर्षों की सोफियन विरासत”, जो कि जुबली वर्ष की थीम-“राइज एंड शाइन “राइज एंड शाइन-बालिका सशक्तिकरण के 75 वर्ष”-के अनुरूप है, जिसे हमारी प्राचार्या सिस्टर मीना द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सोफिया स्कूल हमेशा बेटियों पर गर्व करता आया है, जिन्हें यहां शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से सशक्त बनाकर सफल महिलाएं बनाया है। आज हमारे बीच कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्राएं हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं- मीडिया से लेकर चिकित्सा क्षेत्र तक, सीईओ से लेकर उद्यमिता तक, राजनीति से लेकर नौकरशाही तक-ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां सोफियन चमक नहीं रही हैं। इस वर्ष की एलुमनाई मीट के लिए भी कई सफल पूर्व छात्राएं दूर-दूर से यात्रा कर इस आयोजन में शामिल हो रही हैं, ताकि इस गौरवशाली विरासत को सम्मानित किया जा सकें। इस मौके पर सिस्टर मीना, उपाध्यक्ष शालिनी प्रताप, सोनम महजन, चारू सिंह, शीतल खन्ना, अर्चना चढडा, पायल अग्रवाल, सुमेधा रस्तोगी शिक्षकाएं उपस्थित रहीं।