
मवाना संवाददाता। के अम्बेडकर पार्क में आज एक सभा आयोजित की गई, जिसमें आगामी 14 अप्रैल को मवाना नगर में निकलने वाली अम्बेडकर शोभायात्रा और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर चर्चा हुई।
सभा की अध्यक्षता जय चन्द फौजी ने की और संचालन मास्टर शरणवीर ने किया। सभा में प्रह्लाद सिंह, आदेश, मोहित, मास्टर ओमवीर, मा रवि, जैकी, पप्पू जाटव, मा रतनलाल, सुनीत कुमार उर्फ कोकी भैय्या, अंकित वर्मा, संदीप, योगेश, डॉ. सत्यवीर, पूर्व अध्यक्ष विनोद जाटव, मोनू बजरंगी, राहुल जाटव, मा सलेख, अशोक कुमार कानुगो, अंकित टैंट, ब्रजपाल, संजीव, अरुण, प्रमोद कुमार सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से रमेश चंद्र डीलर शिव नगर जूड्डी को अम्बेडकर शोभायात्रा का अध्यक्ष चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र डीलर ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और तथागत भगवान बुद्ध के समक्ष पुष्प अर्पित कर प्रसाद वितरण किया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद समाज में उत्साह का माहौल है। सभा में रतन सिंह, अजीत रामबाग, विवेक, मा सुनील, मा अनिल, दीपक, विक्की रामबाग, चुन्नीलाल, क्रतमल, नवीन रामबाग, बिरजू काबलीगेट, राजेंद्र काबलीगेट, सुशील काबलीगेट, हरी काबलीगेट, सोनू तिहाई, मा नीरज, संजय काबलीगेट, ब्रजकुमार, ब्रजानंद, सौरभ मुन्नालाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभा के समापन पर सभी ने आगामी शोभायात्रा को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया।
