
मवाना संवाददाता। हस्तिनापुर रेंज कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुभारती यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी और नर्सिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर व 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मवाना तहसील के नायब तहसीलदार सचिन चौधरी, ॅॅथ् के प्रोजेक्ट मैनेजर हरि मोहन मीणा और उनकी टीम भी कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नर्सिंग क्षेत्र में वनों की भूमिका पर विचार साझा किए, जबकि विधि संकाय के विद्यार्थियों ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण से संबंधित कानूनों पर चर्चा की। इस दौरान वन विभाग द्वारा नर्सरी टूल्स, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स, वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू उपकरण, प्रचार सामग्री और आर्म्स एंड एम्युनिशन की प्रदर्शनी लगाई गई। सभी प्रतिभागियों को नेचर ट्रेल और कछुआ संरक्षण केंद्र की सैर कराई गई, साथ ही गंगा और निर्भर जलीय जीवों जैसे डॉल्फिन, घड़ियाल और कछुओं के संरक्षण पर पेम्पलेट्स भी वितरित किए गए। अंत में आमंत्रित सदस्यों को छायादार और शोभाकारी वृक्ष भेंट स्वरूप देकर वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित किया गया।