
मवाना संवाददाता। रोड स्थित कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीए विभाग में दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बीए विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान, सचिव पुखराज चौधरी, निदेशक मनोज सैनी, वाइस प्रिंसिपल राजेश चौधरी और बीए विभागाध्यक्ष वाईपी सिंह द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया गया। 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अर्जुन ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय और सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, रस्साकशी प्रतियोगिता में खुशी, मानसी, छवि और शिवानी की टीम ने विजेता का खिताब जीता। विजेता छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर चेयरमैन विजय राज काकरान ने सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं और इनमें टीम वर्क की भावना को भी प्रबल करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदेश कुमार, सतवीर सिंह, प्रतिभा, गौरव कौशिक, सद्दाम रिजवी और विकास भारती का विशेष योगदान रहा।