
मवाना संवाददाता। कोचिंग संघ के विभिन्न कोचिंग सेंटर्स से पढ़ने वाले 100 से अधिक छात्रों का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर थाना मवाना में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एएसपी देवेश चतुर्वेदी, सीओ मवाना अभिषेक पटेल और थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर और सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में मीवा, मटौरा, नासरपुर, मवाना, छोटा मवाना, पहाड़पुर, बिसौला, गढ़ी, हस्तिनापुर, इकवारा, रामपुर, रामनगर, झुनझुनी, खेड़ी, बहसूमा, करीमपुर, बड़ा गांव और कूड़ी कमालपुर जैसे कई गांवों के विद्यार्थी शामिल थे। कोचिंग संघ के अध्यापक धीरू यादव, तरुण यादव, सचिन शर्मा, कोशिंदर कुमार, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, दीपंकर और रईस अहमद के मार्गदर्शन में इन छात्रों ने सफलता प्राप्त की। कोशिंदर कुमार ने बताया कि चयनित छात्रों में सबसे अधिक संख्या मीवा और मटौरा गांव की रही। अधिकतर छात्रों ने ऑफलाइन कोचिंग लेकर तैयारी की और मवाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग संचालकों ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर कोचिंग संघ के अध्यापकगण और क्षेत्र के सफल छात्र-छात्राएं जैसे आरजू शर्मा, सोनम, नेहा, रेनू, विशाखा, गरिमा, मीरा, सोनी खारी, प्रिया धामा, खुशी, मयंक रावल, विपिन रावल, शुभम धामा, सुमित यादव, रितिक यादव, काजल शर्मा, अंकित, संजीव, सुमित पाल, शिवानी, अनुज कुमार, दीपक शर्मा, जतिन कुमार, पंकज सैनी, पुष्पेंद्र, मनजीत, अभिषेक, राहुल, निशांत, रिशु, विशाल, आशीष धामा आदि उपस्थित रहे।