मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा ‘जीवन में खेलों के महत्व ’पर एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। सामूहिक परिचर्चा का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर योगेश कुमार ने बताया कि परिचर्चा में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस परिचर्चा में आठ ग्रुप में 40 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया. प्रत्येक ग्रुप में तीन छात्रा और तीन छात्र सम्मिलित थे। परिचर्चा दो राउंड में संपन्न हुई।
छात्र केंद्रित इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में तत्व किस क्षमता विकसित करना था परिचर्चा के पश्चात निर्णयको डॉ. पंजाब मलिक, डॉ. अरविंद कुमार एवं श्री विपिन कुमार द्वारा समूह- ए को प्रथम स्थान, ग्रुप- बी को द्वितीय स्थान तथा ग्रुप-सी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। परि चर्चा के विजेता विद्यार्थियों प्राची मलिक, तनिष्क, जानवी, रितिका, अभिषेक और निश्चित को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निखिल कुमार, ज्योति सिंह, नताशा, कन्हैया स्वरूप वैष्णवी यादव तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जिया, मानसी शर्मा, सुमित, वंश और ज्योति को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कार किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलकूद में अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ अकादमी क्षेत्र में भी शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के विकास हेतु अनेक कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
महाविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर सीमा पवार, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ सुधीर मलिक, श्री विपिन कुमार, श्री संदीप हुड्डा एवं कुमारी वंशिका उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में समन्वयक प्रोफेसर योगेश कुमार ने सभी का धन्यवाद दिया।