
मवाना संवाददाता। हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के गांव लतीफपुर में बुधवार को हुए परमजीत उर्फ गुल्ला हत्याकांड के बाद परिजनों ने गुरुवार देर शाम भारी मान-मनौव्वल के बाद अंतिम संस्कार किया। एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा और एसडीएम मवाना दीपक माथुर द्वारा पत्नी को संविदा नौकरी, मुआवजा, बच्चों की परवरिश का खर्चा दिलाने और बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए थे। लेकिन शुक्रवार सुबह जब तक बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण हस्तिनापुर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
परिजनों का कहना था कि एसपी देहात ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा किया था, लेकिन अब तक पुलिस खाली हाथ है। उन्होंने यूपी पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि असली आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि अभी तक सिर्फ उनके रिश्तेदारों और नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया गया है, जो निरर्थक है। थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्यालय में बैठाकर समझाया और भरोसा दिलाया कि चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हैं और जल्द उन्हें जेल भेजा जाएगा। कुछ देर बाद एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा भी घटनास्थल और थाने पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, और सर्विलांस व अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।