मेरठ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि सीबीएसई का 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी। जिले के कक्षा 12वीं का परिणाम 84.62 प्रतिशत रहा। इसमें 91.90 प्रतिशत छात्राएं और छात्रों का परिणाम 79.99 प्रतिशत रहा। इसी तरह कक्षा 10वीं का कुल परिणाम 93.15 प्रतिशत रहा। इसमें 95.88 प्रतिशत छात्राएं और 91.20 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल रहे। वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष मेरठ जिले का परिणाम थोड़ा नीचे रहा।
वर्ष 2023 में कक्षा 12वीं का 85.13 प्रतिशत और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 94.40 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं में दीवान पब्लिक स्कूल की मानसी यादव और केएल इंटरनेशनल स्कूल की राम्या सिंघल 99.4 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बनी। वहीं, कक्षा 10वीं में मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर की छात्रा मनस्वी धामा 99.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बनी। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बार बोर्ड ने यह जानकारी नोटिफिकेशन द्वारा पहले ही दे दी थी कि अबकी बार कोई भी मेरिट नहीं दी जाएगी, परन्तु 0.1ः में जो बच्चे आ रहे हैं, उनका सर्टिफिकेट कुछ दिन बाद घोषित किया जाएगा।
इन बच्चों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। पिछले सालों को देखते हुए इस बार नोएडा रीजन की 16वीं रैंक आई है। नोएडा रीजन का इस बार पास परसेंट 80.27ः रहा है। बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा में मेरठ से 13000 बच्चों ने परीक्षाएं दी तथा यह परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल को समाप्त हुई थी, वहीं 10वीं कक्षा में इस बार 15000 बच्चों ने परीक्षा दी।