मेरठ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो,प्रत्याशियो के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मतगणना को सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियो के बारे में बिन्दुवार बताया गया तथा समस्त प्रत्याशियो से नियत समय से काउंटिंग एजेंटो की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने के लिए कहा गया तथा एजेंटो की नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि प्रत्येक विधानसभावार मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई जायेगी तथा पोस्टल बैलेट की गणना हेतु मानक अनुसार टेबिल लगाई जायेगी।
उन्होने बताया कि मतगणना के दिनांक को समस्त प्रत्याशी यह सुनिश्चित करें कि सभी एजेंट मतगणना से एक घंटे पूर्व मतगणना हॉल में उपस्थित हो। उन्होने कहा कि मतगणना की तैयारियो के संबंध में भी समस्त प्रत्याशियो के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण जल्द ही कराया जायेगा।
उन्होने कहा कि मतगणना की राउंडवार जानकारी प्रत्येक विधानसभा लोक सभा क्षेत्रवार उपलब्ध कराई जायेगी।
साथ ही उन्होने मतगणना की वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी, एजेंटो के प्रवेश हेतु आवश्यक प्रक्रिया, वाहन पार्किंग, पानी, बैठने की व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओ पर बारीकी से अवगत कराया गया।
बैठक में पार्टी प्रतिनिधियो द्वारा मतगणना से संबंधित कुछ बिन्दुओ पर सुझाव एवं जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुये कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जायेगी। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि,प्रत्याशी उपस्थित रहे।