
मवाना संवाददाता। क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी आकाश गुर्जर उर्फ विलियम ने थाना मवाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 31 मार्च 2025 की शाम को कुछ युवकों ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और अपनी तथा अपने भाई की सुरक्षा की मांग की है। आकाश गुर्जर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर छोटा मवाना से फिटकरी मंदिर की ओर जा रहे थे। इस दौरान शाम 4रू40 बजे के करीब एक कार ने उनका पीछा किया और हमले की कोशिश की, लेकिन उनके साथ अन्य दो बाइक होने के कारण हमलावर सफल नहीं हो सके। मंदिर से लौटते समय करीब 5रू10 बजे छोटा मवाना पुलिस चौकी के पास 4-5 युवक खड़े मिले, जिन्होंने आकाश गुर्जर को पहचानते हुए हथियार लहराकर गाली-गलौज की और धमकी दी कि ष्आकाश गुर्जर, आज तेरी हत्या कर देंगे।ष् युवक उनका पीछा करने लगे, लेकिन भीड़भाड़ के कारण हमला नहीं कर सके और ओवरटेक कर आगे निकल गए। आकाश गुर्जर का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ राजनीतिक लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और उनके भाई की सुरक्षा भी पहले ही हटवा दी गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से स्थानीय लोग उन्हें आगाह कर रहे थे कि कुछ लोग मंदिर जाते वक्त उनका पीछा करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया। प्रार्थी ने थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें तथा उनके भाई को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।