मेरठ। मेरठ में केएल स्कूल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। ये दोनों ही छात्राएं ह्यूमैनिटीज से हैं।
वहीं, एमपी जीएस स्कूल की प्रियांशी भाटिया ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रियांशी भाटिया के इंग्लिश में 95, हिस्ट्री में 98, पॉलीटिकल साइंस में 98, पेंटिंग 100 और ज्योग्राफी में 97 नंबर आए है। उधर, केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भुवि चुग के 99 फीसदी अंक आए है।
उधर, मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र जयेश मोहन के 75 प्रतिशत नंबर आए हैं। जयेश मोहन के अंग्रेजी में 95, फिजिकल एजुकेशन में 85 और केमिस्ट्री में 72 नंबर आए। जीटीबी मेरठ स्कूल के माधव शर्मा के 68 फीसदी नंबर आए।