मेरठ। सोमवार को सीबीएसई इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमं गॉडविन पब्लिक स्कूल में इंटर की छात्रा रेशी पवार ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। वहीं, देव ने हाईस्कूल में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि गॉडविन पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा है। दोपहर में जैसे ही सीबीएसई इंटर का रिजल्ट आया तो छात्र-छात्राओं में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता अलग ही नजर आई। गॉडविन पब्लिक स्कूल में इंटर की छात्रा रेशी पवार ने सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। जबकि परी गुप्ता 96.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और अनिरुद्ध गोयल 95.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इंटर की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी रेशी पवार रोजाना आठ से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। रेशी का कहना है परीक्षा के दिनों मे वह पूरी-पूरी रात जागती थी।
स्कूल की टीचर्स ने उन्हें हमेशा मोटिवेट किया जिसके बाद वह इतने अंक हासिल करने में कामयाब रही। भविष्य में रेशी आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहती है।
करप्शन को मिटाना है परी का लक्ष्य: गॉडविन पब्लिक स्कूल इंटर परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर सेकेंड टॉपर रही परी का कहना है कि वह पूरे दिन अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करती रही है। दिन में दस घंटे तक किताबंों में डूबी रहती थी। कई बार तो खाना खाना भी भूल जाती थी, बाद में परिजन उन्हें खाने को कहते थे। परी का कहना है अब उनका लक्ष्य अपने टीचर्स, पेरेंट्स को प्राउड फील कराने के साथ करप्शन को मिटाना है।