मेरठ। दिल्ली रोड स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में 26 वें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर पूनम भंडारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉक्टर ऋचा राणा ने प्रौद्योगिकी दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में छात्राओं में प्रौद्योगिकी नवाचार नवोन्मेषी विचारों के विकास व उन्नयन की उपादेयता की व्याख्या की। बीएड. प्रथम वर्ष की छात्रा श्रीति सागर द्वारा नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर एक डाक्यूमेंट्री प्रेजेंटेशन दी गई। छात्रा श्रीति सागर के द्वारा डाक्यूमेंट्री प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हुए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभी तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमे छात्राओं द्वारा नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर सुंदर पोस्टर बनाए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में आँचल (एम.ए. प्रथम वर्ष) प्रथम, पूजा सैनी ( बी.एड. द्वितीय वर्ष) द्वितीय एवं दीक्षा
(एम.ए. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायक की भूमिका में प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. गौरव एवं डॉ. शालिनी सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा किए गए नवोन्मेषी प्रयास की प्रशंसा की । इस अवसर पर सभी समिति सदस्य एवं सम्मानित प्राध्यापक डॉ एसपीएस राणा डॉ. भारती शर्मा, डॉ. आशीष पाठक एवं डॉ. रतन सिंह सहित भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।