मेरठ। दिल्ली गाजियाबाद मेरठ के बीच रैपिडेक्स पैसेंजर को आरामदायक यात्रा देगी। मेरठ में रैपिडेक्स कॉरिडोर के साउथ स्टेशन पर सबसे बड़ा पार्किंग लाउंज बनाया गया है। यहां एक साथ 1200 व्हीकल पार्क हो सकेंगे। 13 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में दो पार्किंग बनाए गए हैं। जहां टू व्हीलर और फोर व्हीलर को आसानी से पार्क किया जा सकेगा।
दोनों पार्किंग में ऑटो रिक्शा पार्क करने की भी सुविधा रहेगी। इस स्टेशन पर मेरठ और दिल्ली दोनों ओर से आने वाले वाहनों के लिए स्टेशन में पिकअप और ड्रॉपऑफ की सुविधा रहेगी। मेन रोड से आने वाले वाहनों से यात्रियों को स्टेशन पर उतरने-चढ़ने के साथ दिव्यांगों के लिए अलग से व्हीकल पार्क करने की सुविधा रहेगी। स्टेशन में रैम्प भी बनाए गए हैं।
स्टेशन पर मिलेगी चार्जिंग इलेक्ट्रिक व्हीकलः रैपिडेक्स स्टेशन पार्किंग में यात्रियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग सुविधा भी मिलेगी। यात्री अपने ई-वाहनों को स्टेशन पर आसानी से चार्जिंग कर पाएंगे।